कासगंज के बाद अब आगरा में निकाली गई तिरंगा यात्रा

  • 6 years ago
inspite of ongoing violence of kasganj hindu organization organize tiranga yatra

कासगंज हिंसा का आक्रोश अभी थमा भी नहीं है कि हिंदू संगठनों के कुछ लोगों ने आज आगरा में तिरंगा यात्रा निकाली। जोरों-शोरों से निकाली गई यह यात्रा शहर के 40 प्रमुख इलाकों से गुजरी। मोटरसाइकिल पर सवार होकर बजरंग दल और हिंदूवादी संगठनों के लोग हाथों में तिरंगा और भगवा झंडा लेकर नारे लगाते हुए संजय प्लेस शहीद स्मारक पर पहुंचे और चंदन को याद किया गया। शहीद स्मारक की दीवार पर चंदन का पोस्टर लगाकर नारा लिखा गया चंदन हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल अभी तक जिंदा हैं।

Recommended