Mumbai Cricketer Tanishq Gavate hits 1045 with 149 fours, 67 sixes | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Mumbai has been the bastion of domestic cricket in India. The maidans of Mumbai have produced some illustrious cricketers like Sunil Gavaskar and Sachin Tendulkar who have donned the national cap for India and served the country with great distinction. One trait which separates the Mumbai Boys from rest of the country is that they have an appetite for scoring big runs.Tanishq Gavate produced a herculean knock of 1045 runs in a school tournament held in Navi Mumbai.Gavate remained not out on 1045 runs at the end of his innings. Gavate’s innings came off just 515 balls studded with 149 fours and a mammoth 67 sixes. Watch this video for more details.

मुंबई के एक स्कूली क्रिकेटर ने इस स्तर पर खेले गए सारे रिकॉर्डों को ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया हैं। इस युवा क्रिकेटर का नाम तनिष्क गवते है जो अपनी एक पारी के चलते सुर्खियों में छा गए हैं। आपको बता दें की 13 साल के इस नन्हे क्रिकेटर ने 1045 रनों की पारी खेली है। इस करिश्माई पारी में तनिष्क के बल्ले से यह रनों की रेलगाड़ी स्कूली टीमों के बीच खेले गए अंडर-14 नवी मुंबई शील्ड आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में निकली। तनिष्क ने अपनी पारी के दौरान 515 गेंदों का सामना करते हुए 67 छक्के बरसाए, साथ ही 149 चौके भी जड़े। पूरी जानकारीके लिए देखें ये वीडियो |

Recommended