Hyderabad में Floor पर बैठ कर पढ़ रहे हैं Students,Govt School का है ये हाल | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
A Hyderabad-based Government Primary School has no benches and other facilities for the students enrolled here. The school’s Head Master informed that classes are conducted in a single room due to space constraint. He added that the school continues to hold classes only because their aim is to impart education to students. The school has only two teachers and five classes are run in a ‘single room.’ More parents are willing to enroll their kids in the school but further admissions cannot be accepted due to lack of space. Teachers have requested the Government to provide them with space and other facilities.

हैदराबाद के उर्दू मीडियम सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बेंच की कमी के कारण विद्यार्थी फर्श पर बैठने को मजबूर हैं। इस उर्दू मीडियम विद्यालय में एक भी बेंच नहीं हैं। बेंच की कमी के अतिरिक्त भी कई और सुविधाओं की कमी है। इन सभी कमी की मार विद्यार्थी और शिक्षक दोनों ही झेल रहे हैं। पूरे स्कूल को दो सिर्फ टीचर चला रहे हैं। इस विद्यालय की पांच कक्षायें, एक ही रूम में ही चलाई जा रही हैं। ज्यादातर माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल में भेजने को तैयार हैं। लेकिन जगह की कमी के कारण अधिक प्रवेश नहीं लिये जा सकते। आज के समय में आगे बढ़ने के लिए, कुछ अलग करने के लिए शिक्षा को ही प्राथमिक माना गया है। हमारी सरकार भी शिक्षा के लिए कई योजनाएं और कार्यक्रम चलाती है। सरकार ने साल 2017 में शिक्षा के लिए लगभग 80,000 करोड़ के बजट की घोषणा की थी। लेकिन जब वे योजनायें धरातल तक न पहुंचे तो कैसे शिक्षा क्षेत्र आगे बढ़ पायेगा।

Recommended