सीसीटीवी में कैद हुई 15 लाख की चोरी, देखिए कार एजेंसी में कैसे घुसे चोर

  • 6 years ago
Theft of fifteen lakhs in car agency in Shahjahanpur, Uttar Pradesh

शाहजहांपुर। सीसीटीवी में कैद चोरी की घटना शाहजहांपुर के चौक कोतवाली के बरेली मोड़ नेशनल हाईवे 24 के पास हुंडई कार एजेंसी की है। यहां बीती रात बेखौफ चोरों ने हुंडई कार एजेंसी को निशाना बनाया है। रात के अंधेरे मे चोर एजेंसी मे दाखिल हुए और करीब 15 लाख की नगदी समेत कार के पार्ट्स पर हाथ साफ कर दिया। जिस वक्त चोर एजेंसी मे दाखिल हुआ तभी वह एजेंसी मे लगे सीसीटीवी मे कैद हो गया। चोर का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हुंडई कार मैनेजर विकास शर्मा ने बताया कि करीब 15 लाख की नगदी समेत कार के पार्ट्स चोरी किए है। पूरी एजेंसी मे करीब 15 सीसीटीवी कैमरे लगे है। एक कैमरे में एक चोर कैद हो गया है। चोर उस वक्त एजेंसी मे दाखिल हो रहा था। उसके बाद चोरों की हरकत कैमरे मे कैद नहीं हो पाई है। सीसीटीवी मे कैद चोर का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है।

Recommended