IPL Auction 2018: Krunal Pandya SOLD for 8.8 Crore to Mumbai Indians | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Watch for all the updates on Biggest cricket event, Indian Premier League auction 2018 LIVE. Next update is on Krunal Pandya, who is sold to Mumbai Indians for 8.8 Crore. His base price was 40 lakhs. He started his IPL career with Mumbai Indians only. If we talk about his IPL career, he played 25 matches with 480 runs, 36.3 average and 158.41 strike rate. Find out more about Krunal Pandya and the whole IPL auctions 2018 here in this video. You can also get all the updates of IPL auction 2018 on Oneindia Hindi, tune in for getting more and complete update.

पांडया ब्रदर्स पर आईपीएल 2018 मेहरबान होती दिख रही है.. मुंबई इंडियन ने हरफनमौला खिलाड़ी और हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को मुंबई इंडियंस टीम ने 8.8 करोड़ रुपये में खरीद लिया है... क्रुणाल का बेस प्राइस 40 लाख रुपय ही था जिसपर टीमों ने उनके लिए बोली लगानी शुरू की... आपको बता दें क्रुणाल ने अपना आईपीएल करियर मुंबई इंडियंस टीम के साथ शुरू किया गया था... क्रुणाल ने अपने प्रदर्शन से आईपीएल में अपनी टीम को निराश भी नहीं किया.... 2016 में मुंबई टीम ने 2 करोड़ रुपय में ख़रीदा था... लेकिन आईपीएल-11 के लिए उन्हें मुंबई इंडियंस टीम ने रिटेन नहीं किया... बात अगर उनके आईपीएल करियर की करें तो अब तक खेले 25 आईपीएल मुकाबलों में 36.3 की औसत और 158.41 की स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाये हैं... इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्द्धशतक निकला... आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर 86 रन है। अपने आईपीएल करियर में धवन ने अब तक कुल 46 चौके और 20 छक्के जड़े हैं.. वहीं आईपीएल में क्रुणाल के नाम 25 मैचों में 16 विकेट भी दर्ज है.
Recommended