IPL auction 2018: 5 Foreign players who could be the costliest | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
The IPL retention was announced on Thursday and the team franchises retained their key players, who would continue to play in the 11th edition of IPL. The most awaited announcement that everyone was expecting came from the CSK camp, who retained their key players Dhoni, Raina and Jadeja.There are few foreign players who were not retained, and also some foreign players who are not part of the IPL team, but expect them to go full stretch in the IPL auction which will be held on 27th and 28th. Chris Gayle, Chris Lynn, Evin Lewis, Brendon McCullum, Rashid Khan, Colin Munro are that 5 Foreign players who could be the costliest players.

आईपीएल 2018 के नीलामी में 218 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे, लेकिन इस वीडियो में हम कुछ ऐसे खिलाड़ियों की चर्चा करेगे जिन पर पैसों की बारिश हो सकती है | इस बार अफगानिस्तान की सनसनी माने जाने वाले राशिद खान का बेस प्राइज़ दो करोड़ है, लेकिन यह युवा इससे कई गुणा कीमत में बिकने का माद्दा रखता है | इसके अलावा ऑस्ट्रलिया के क्रिस लिन का बेस प्राइज़ भी दो करोड़ रूपए है |न्यूजीलैंड के ब्रेंडेन मैक्कुलम बेशक इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो गए हों लेकिन टी20 क्रिकेट में अभी भी उनका बल्ला जमकर हुंकार भरता है. पिछली नीलामी में उन्हें गुजरात लायंस ने 9.5 करोड़ में खरीदा था | इसके अलावा वेस्टइंडीज के ईवन लुइस पर भी पैसों की बारिश हो सकती है. इस युवा का बेस प्राइज़ 1.5 करोड़ है लेकिन टी20 क्रिकेट में तीन शतक और 146 का स्ट्राइक रेट उनकी काबिलियत को साबित करता है | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended