पद्मावत विवाद : पद्मावत के विरोध में गुड़गांव में उपद्रवियों ने स्कूल बस पर फैंके पत्थर

  • 6 years ago
पद्मावत के विरोध की सबसे शर्मनाक तस्वीर दिल्ली से गुरुग्राम में देखने को मिली जहां छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस पर फिल्म का विरोध कर रहे उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की. पत्थरबाजी से छोटे-छोटे बच्चे इतना खबरा गए कि वो सीट छोड़कर जमीन पर बैठ गए और रोने लगे. बच्चों को रोता देख स्कूल बस में मौजूद मैडम उन्हें संभालती नजर आईं. इस घटना की वीड़ियो भी सामने आया है जिसे देखकर आपका सिर शर्म से झुक जाएगा.

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मामले पर एक के बाद एक तीन ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि ‘शर्म आनी चाहिए. खुद को सेना बताने वाले इन गुंडों को भी जो राजपूत आन-बान-शान के नाम पर बच्चों को पत्थर मार रहे हैं, और उन सरकारों को भी को इन गुंडों से डरती हैं. राजपूत अपनी वीरता के लिए प्रसिद्ध हैं, इस तरह की कायरता के लिए नहीं.’ एक और ट्वीट में उन्होंने कहा ‘राजपूत के नाम पर कलंक हैं जो बच्चों पर हमले करते हैं’

Recommended