Padmavat: Ahmadabad Mall में 40 vehicles आग के हवाले ,Gurugram में section 144 लागू । वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
There is continuous opposition of Sanjay Leela Bhansali's film Padmavat. The Padmavat film is being opposed throughout the country. Some miscreants first targeted a mall in Ahmedabad in Gujarat and then handed over 40 vehicles parked there. On the other hand, let me tell you that Sanjay Leela Bhansali that Padma Vat has got the green signal from the Supreme Court. The film will be released on January 25, but this film has been released in Karnataka today. On the other hand, after the protest in Gurgaon, "Section 144 has been imposed in view of the fears of mess in law."

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का विरोध लगातार जारी है. पूरे देश भर में पद्मावत फिल्म का विरोध किया जा रहा है। गुजरात के अहमदाबाद में कुछ उपद्रवियों ने पहले एक मॉल को निशाना बनाया और फिर वहां खड़ी करीब 40 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया । वहीं दूसरी तरफ आपको बता दे कि संजय लीला भंसाली कि फिल्म पद्मवत को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिल गई है। ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो जाएगी लेकिन कर्नाटक में इस फिल्म को आज रिलीज कर दिया गया है । वहीं आपको बता दे कि गुडगांव में इसके विरोध के बाद वहां ‘‘कानून व्यवस्था में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर धारा 144 लगा दी गई है।’’
Recommended