PM Narendra Modi ने कहा लोकानुभावन नहीं होगा 2018 का Union Budget । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Prior to the 2019 Lok Sabha elections, this will be the last budget of the Modi Government of the country. The countrymen have great expectations on this budget. At the same time, this common budget is being speculated that in this budget, much temptation will be given to woo the common people. The preparations for the general budget have begun in the country. This is the last full budget of the Modi government before the 2019 elections. Which Prime Minister Narendra Modi has given such signs that the budget will not be populist. In this budget, some tough decisions may also be seen. Let us know that the budget will be presented on February 1.

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले देश की मोदी सरकार का ये आखिरी बजट होगा। इस बजट को लेकर देशवासियों को काफी उम्मीदें है । वहीं इस आम बजट के बारे में ये भी कयास लगाए जा रहे है कि इस बजट में आम लोगों को लुभाने के लिए काफी प्रलोभन दिए जाएंगें। देश में आम बजट की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 2019 चुनाव से पहले मोदी सरकार का ये आखिरी पूर्ण बजट होगा. किन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रकार के संकेत दिए हैं कि बजट लोकलुभावन नहीं होगा. ऐसे में इस बजट में भी कुछ कड़े फैसले दिखाई पड़ सकते हैं. आपको बता दें कि बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा.

Recommended