CJI Dipak Misra खुद करेंगे Judge Loya Case की सुनवाई, SC के 4 Justice ने लगाए थे आरोप | वनइंडिया

  • 6 years ago
SC bench headed by CJI Dipak Misra to hear Judge Loya case on Monday. CJI Dipak Misra’s Bench To Hear Judge BH Loya's Death Case On Monday. The top court fixed January 22 for the hearing and directed listing of petitions before "an appropriate bench". A bench of chief justice Dipak Misra and Justices AM Khanwilkar and DY Chandrachud said an appropriate bench of the apex court would hear the petitions filed by Congress leader Tehseen Poonawalla and Maharashtra journalist BS Lone.

जज लोया की मौत के केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट के चार जज भी सामने आए थे और अब खबर निकल कर ये सामने आ रही है की सीजेआई खुद इस केस की सुनवाई करेंगे... एक न्यूज एजेंसी ने इस बात की पुष्टि की है की चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा 22 जनवरी को इस केस की सुनवाई करेंगे... आपको बता दें कि सीजेआई के बाद सुप्रीम कोर्ट के चार सबसे वरिष्ठ जजों ने आरोप लगाया था कि महत्वपूर्ण मामलों में सीजेआई वरिष्ठता का ख्याल नहीं रख रहे हैं.... बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों ने जब मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा था तब भी जज लोया की मौत से संबंधित जांच का मुद्दा उठा था... उस वक्त जस्टिस कुरियन ने कहा था कि हम इससे इनकार नहीं करते हैं... जज लोया सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में सोहराबुद्दीन फेक एनकाउंटर मामले को देख रहे थे...

Recommended