India becomes member of Australia group | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
India joined the 42-member Australia Group, an elite export control regime against spread of chemical and biological weapons that could fortify New Delhi's efforts to become a member of the NSG.India's formal induction as the 43rd member is seen as a recognition of New Delhi's record in the field of non-proliferation and a major foreign policy gain. Watch this video for more details.

भारत ऑस्ट्रेलिया ग्रुप का सदस्य बन गया। आपको बता दें की यह परमाणु अप्रसार की एक महत्वपूर्ण व्यवस्था है जिसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि निर्यातों से रासायनिक या जैविक हथियारों का विकास नहीं हो सके। मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रिजीम और वासेनार अरेंजमेंट के बाद चार प्रमुख निर्यात नियंत्रण व्यवस्था में से एक एजी की सदस्यता मिलने से भारत को 48 सदस्यीय परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में अपनी सदस्यता की दावेदारी पुख्ता बनाने में मदद मिल सकती है। पाकिस्तान के इशारे पर चीन एनएसजी में भारत की सदस्यता की राह में रोड़े अटकाता रहा है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |
Recommended