AAP के 20 MLA को EC ने Office of Profit मामले में ठहराया अयोग्य, जाएगी सदस्यता | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Setback for Arvind Kejriwal: EC disqualifies 20 AAP MLAs for holding office of profit. Disqualify 20 AAP MLAs in Office of Profit Case, Recommends Election Commission. Sources said the Election Commission has forwarded its recommendation on disqualifying 20 Aam Aadmi Party MLAs to the President. If the President accepts the recommendation, Delhi will see a mini-assembly election with 20 seats up for grabs in the 70-member House.

आम आदमी पार्टी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है... आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता जा सकती है... चुनाव आयोग ने इन विधायकों को अयोग्य घोषित करने की सिफारिश की है... चुनाव आयोग की ओर से आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की सिफारिश राष्ट्रपति से की गई है.. अब सबकी नजर राष्ट्रपति के फैसले पर है.. तो दूसरी ओर आप के विधायकों ने हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है... चुनाव आयोग की सिफारिश पर अगर राष्ट्रपति की मुहर लग जाती है और इन 20 विधायकों की सदस्यता रद्द हो जाती है तो ऐसी स्थिति में भी AAP की सरकार बरकरार रहेगी... लेकिन बीजेपी और कांग्रेस इस मुद्दे को कैसे भुनाती है ये देखना होगा....

Recommended