दबंगों और पुलिस से पीड़ित रामपुर निवासी ने सीएम योगी से इच्छा मृत्यु की मांग

  • 6 years ago
A victim from Rampur demanding ethuenasia from CM Yogi


रामपुर। यूपी में रामपुर जिले में दबंगों द्वारा गरीब पीड़ित की जमीन पर अवैध निर्माण कराने की शिकायत करना पीड़ित को ही मंहगा पड़ गया। पुलिस शिकायत करने पर उसे ही हवालात में डाल दिया गया। इस पुलिसिया उत्पीड़न से तंग आकर फरियादी ने मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है।

जिले के सिविल लाइंस के क्षेत्र मंसूरपुर में गुलाम साबिर का घर है। साबिर का आरोप है कि घर के बराबर ही दबंग किस्म का व्यक्ति उस्मान रहता है जिसकी हलका प्रभारी से अच्छी सांठ-गांठ है। गुलाम साबिर अपने घर में करीब 20 दिन पहले निर्माण करा रहा था तो दबंग उस्मान वहां आ पहुंचा और कहा कि हलका प्रभारी बुला रहे हैं। हलका प्रभारी ओम शुक्ला के पास पहुंचने पर दोनों ने गुलाम साबिर से कहा कि उसकी जमीन उसे पसंद आ गई है और मुंहमांगी कीमत ले लो। गुलाम साबिर का आरोप है कि न मानने पर उसे पुलिस ने हवालात में ठूंसकर कई बार टॉर्चर किया।

बार-बार शिकायत करने पर उसे ही हवालात की हवा और लातें ज्यादा मिलने के कारण पीड़ित फरियादी गुलाम साबिर का पुलिस पर से भरोसा उठ गया और वह मुख्यमंत्री उप्र से इच्छा मृत्यु की इजाजत मांग रहा है।

Recommended