Pregnancy Tips : Birth Control Pills Myth And Its Reality |गर्भनिरोधक गोलियों से जुड़े भ्रम| Boldsky

  • 6 years ago
Contraception pills have been used for years by women for not to get conceive or pregnant. Despite this there is a lot of confusion about birth control pills among the women . The first confusion or myth of women is that they can take contraceptive or birth control pills without the advice of a doctor, this is absolutely wrong. It is important to consult a doctor before taking any kind of medication or pills Watch this video to know the Myth and Reality about contraceptive or birth control pills.
गर्भ धारण न करने के लिए सालों से गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल होता आ रहा है। इसके बावजूद महिलाएं के बीच इसे लेकर कई तरह के भ्रम है,जिनका इससे दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। महिलाओं को पहला भ्रम तो यही होता है कि क्या वो बिना डॉक्टर की सलाह के गर्भनिरोधक ले सकती हैं जबकी किसी भी तरह की दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। आइए जानते है गर्भनिरोधक गोलियों से जुड़े भ्रम और उसके सच्चाई के बारें में ।

Recommended