Bipin Rawat की धमकी पर भड़का Pakistan, India को दी धमकी | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Pakistan says on India’s confrontational attitude may lead to a “strategic miscalculation” and warned of “befitting response to any misadventure” following statements by the Indian Army chief. Indian Army chief Gen Bipin Rawat said last week that the force was ready to call Pakistan’s “nuclear bluff” and cross the border if the government asked them to.“Such irresponsible and provocative statements by the Gen Bipin Rawat . Watch this video for more details.

भारतीय आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत के चेतावनी के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट सामने आयी है। पाकिस्तान ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर किसी भी प्रकार की दुस्साहस करने की कोशिश की तो उसका 'मुंहतोड़ जवाब' दिया जाएगा। पाकिस्तान की तरफ से यह धमकी जनरल बिपिन रावत की चेतावनी के बाद आयी है, जिन्होंने पिछले सप्ताह कहा था कि अगर हमें मजबूर किया गया तो मजबूत कार्रवाई करने में हम पीछे नहीं हटेंगे। आपको बता दें की बिपिन रावत ने कहा था कि पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन किया जा रहा है और ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended