गलत तरीके से छूती और गंदी-गंदी बाते करती थी चाची, भतीजा पहुंच गया थाने

  • 6 years ago
boy accused his aunt to insisting him making illegal relation with him

9 वी क्लास के छात्र का आरोप है कि उसकी चाची उस पर गलत नियत रखती है और उससे अवैध संबंध बनाने की बातें करती हैं ।और जब उसने चाची की बात नहीं मानी तो फिर उसके पिता को जबरन फंसाने की बात करती है। अपनी इस गुहार को लेकर छात्र अब पुलिस के दरवाजे पहुंचा है जहां पर पुलिस भी इस अजीबोगरीब मामले को देखकर पशोपेश में नजर आ रही है। मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्यामनगर का है जहां पीड़ित छात्र अपने परिवार के साथ थाने पहुंचा। छात्र की माने तो जब उसकी मां ने चाची को गलत बातें करते हुए सुन लिया तो फिर उन्होंने विरोध किया और यह मामला खुलकर सामने आया। पीड़ित परिवार की माने तो आरोपी महिला विधवा है जिसके चलते वह घर के ही बच्चे को बहला-फुसलाकर गलत काम कराना चाहती है।

ये भी पढ़ें...
https://hindi.oneindia.com/news/india/9-callgirls-including-4-thai-nationals-involved-in-flesh-trade-nabbed-from-spa-centre-in-gurugram-441164.html

Recommended