ICC Awards : Virat Kohli wins Cricketer of the Year award | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Virat Kohli has been named as the winner of the Sir Garfield Sobers Trophy at the 2017 ICC Awards for his exceptional performances across all formats, succeeding his teammate Ravichandran Ashwin. In the qualification period from 21 September 2016 to the end of 2017, India’s captain scored 2,203 Test runs at an average of 77.80 including eight centuries, 1,818 ODI runs at 82.63 including seven centuries, and 299 T20I runs at a strike rate of 153. He also captained his country with distinction, with India flying high at the top of the ICC Test rankings.

भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी के ओर से सिर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी से सम्मानित किया गया है. कप्तान कोहली को यह सम्मान क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में उनके ज़बरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए दिया गया है. कोहली को इस सम्मान 21 सितम्बर 2016 से दिसम्बर 2017 के बीच खेले गए मैच और उनके प्रदर्शन के आधार पर दिया गया है. कप्तान कोहली ने 2,203 टेस्ट रन बनाए हैं जिनमें 18 शतक है. एक दिवसीय मैच की बात करें तो कोहली ने 1,818 रन बनाए हैं. कोहली को उनके खेल के आधार पर यह बड़ा सम्मान आईसीसी की ओर से दिया गया है. जानें पूरी ख़बर, इस वीडियो में.
Recommended