Sexual Harassment का शिकार होने वाली girls ऐसे करा सकती हैं Complaint File । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Changing the country is changing the thinking. First, when girls had $exual harassment with girls, most of the girls hid this thing but now it is not so. Women worldwide are raising voice against $exual harassment. From well-known actresses to ordinary girls, openly speaking this issue is seriously talking. In India also, everyday women are victims of $exual harassment. Whether it is a street, a metro, a workplace or a college Where women can go to the police station and complain about it, girls can register their complaint only in their college. Let's take full information about this.

देश बदल रहा है सोच बदली रही है। पहले जब लड़कियों के साथ सेक्सुअल हैरसमेंट होता था तब लड़कियां सबसे इस बात को छुपाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। दुनियाभर में महिलाएं सेक्सुअल हैरेसमेंट के खिलाफ आवाज उठा रही हैं। जानीं-मानी अभिनेत्रियों से लेकर आम लड़कियां तक, खुलकर इस मुद्दे पर गंभीरता से बात रख रही हैं। भारत में भी रोजाना महिलाएं सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार होती हैं। फिर चाहे वो सड़क हो, मेट्रो हो, वर्कप्लेस हो या कॉलेज। जहां महिलाएं पुलिस स्टेशन में जाकर इसके खिलाफ शिकायत कर सकती हैं, वहीं लड़कियां अपने कॉलेज में ही इसकी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। आइए इस बारे में पूरी जानाकारी लेते है।

Recommended