सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रख ड्यूटी पर यूपी पुलिस खेल रही है जुआ!

  • 6 years ago
UP police gambling with playing card in Mainpuri, Uttar Pradesh

मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी में लगातार एक के बाद एक अपराध हो रहे हैं लेकिन पुलिस के कुछ नुमाइंदे अपने ही मजे में मस्त हैं। एक ऐसी ही पुलिस की मस्ती का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पुलिस के कुछ नुमाइंदे मस्ती में वर्दी पहनकर ताश के पत्ते खेल रहे हैं।

बताया जा रहा है कि वहां पर पैसों की बाजी भी लग रही थी जिसे जुआ खेलना भी कहा जाता है। हलांकि वीडियो में यह स्पष्ट नहीं दिख रहा है फिर भी ड्यूटी पर ताश खेलना बड़ी लापरवाही है जो कैमरे में कैद हो गया।

पुलिस की शर्मनाक करतूत का ऐसा वीडियो वायरल होने के बाद मैनपुरी पुलिस के कप्तान ने वीडियो में दिख रहे सिपाहियों की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इसमें कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी राजेश एस ने बताया कि वीडियो में कुछ पुलिसवाले ताश खेल रहे हैं, जिसकी जांच की जा रही है।

Recommended