Pakistan की former PM Benazir Bhutto की मौत पर हुआ खुलासा । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Pakistan's former PM Benazir had died 10 years ago today. Now 10 years later, the death of PM has been revealed. In this regard, the terrorist organization Taliban took responsibility for the assassination of Benazir Bhutto. An Urdu book has claimed that with the help of the US in Pakistan, former Prime Minister Benazir Bhutto was seeking action against Mujahideen-e-Islam, so he was murdered. So far Benazir's son and Pakistan People's Party President Bilawal Bhutto had said in a rally that Musharraf had murdered his mother only.

पाकिस्तान की पूर्व पीएम बेनजीर की मौत आज से 10 साल पहले हो गई थी । अब 10 साल बाद जाकर पीएम की मौत का खुलासा हुआ है। इस बारे में आतंकी संगठन तालिबान ने बेनजीर भुट्टो की हत्या की जिम्मेदारी ली है। एक उर्दू किताब में दावा किया गया है कि पाकिस्तान में अमेरिका की सहायता से पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो मुजाहिद्दी-ए-इस्लाम के खिलाफ एक्शन लेना चाह रही थी, इसलिए उनकी हत्या कर दी गई है। अब तक बेनजीर के बेटे और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने एक रैली में कहा था कि मुशर्रफ ने ही उनकी मां की हत्या करवाई थी।

Recommended