Israeli PM Benjamin Netanyahu ने PM Modi से कहा, आप मेरे साथ योग करेंगें । वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu is on a six-day visit to India. On the second day of the tour, the Israeli PM, who signed the seeds of the two leaders MOU, also expressed the desire to join the Prime Minister of India. In this sequence, Benjamin Netanyahu said during this time, if my friend, Narendra, would like to yoga with me ever, call me definitely, I will be there. I am absolutely ready. He said that in the last 2000 thousand years the Jews have never had any problems in India. Benjamin Netanyahu said, "You (PM Modi) are a revolutionary leader and you have revolutionized the country and have expanded the country for the future.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू छह दिन के भारत दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन दोनों नेताओं के बीज एमओयू साइन हुए इजाइरली पीएम ने भारत के प्रधानमंत्री के साथ योग करने की इच्छा भी जाहिर की । इसी क्रम में बेंजामिन नेतन्याहू ने इस दौरान कहा, मेरे दोस्त नरेंद्र अगर कभी भी मेरे साथ योगा करना चाहो तो मुझे जरूर बुलाना, मैं वहां पहुंच जाऊंगा। मैं बिल्कुल तैयार हूं। उन्होंने कहा कि पिछले 2000 हजार साल में यहूदियों को कभी भारत में कोई परेशानी नहीं हुई है। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, आप (पीएम मोदी) एक क्रांतिकारी नेता हैं और आपने भारत में क्रांतिकारी बदलाव करते हुए भविष्य के लिए देश का विस्तार किया है।
Recommended