छेड़खानी से परेशान छात्रा ने खुद को किया आग के हवाले, हालत गंभीर

  • 6 years ago
Meerut girl fired herself after being molested

मेरठ। यूपी के मेरठ इलाके में भावनगर क्षेत्र के गांव की छात्रा पास के गांव में ट्यूशन पढ़ने जाती थी। रास्ते में गांवड़ी निवासी शोभित, अंकित, मोहित और रवि छात्रा के अक्सर छेड़छाड़ करते थे। मनचलों की हरकतों से आजिज बेटी ने ट्यूशन जाना बंद किया तो वह उसके गांव तक जा पहुंचे जिससे आहत किशोरी ने खुद को आग लगा ली।

लगभग 80 प्रतिशत जल चुकी छात्रा को परिजनों द्वारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। दहशत में आए परिवार वालों ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। छात्रा मेडिकल के बर्न वार्ड में जिंदगी और मौत से लड़ रही है। सूचना मिलने के बाद एसएसपी ने थाना भावनपुर पुलिस को फोन पर हड़काया जिसके बाद एसओ करतार सिंह आनन-फानन में हॉस्पिटल पहुंचे।

पूरे मामले में एसएसपी मंजिल सैनी ने एसओ भावनपुर करतार सिंह को जमकर हड़काया। फिलहाल छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है लेकिन इस घटना के बाद पुलिस की एंटी रोमियो टीम पर भी सवाल उठने लगे।

Recommended