Arvind Kejriwal ने Kumar Vishwas को नहीं दिया कवि सम्मेलन का न्यौता । वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Aam Aadmi Party, discord continues. Arvind Kejriwal is going to shore away the faith after one. The Aam Aadmi Party and Kumar are pushing and growing between faith. Poet and leader Kumar Vishwad has not been invited to the poet conference convened on the Red Fort on behalf of the Delhi Government. The National Academy of Hindi Academy, under the Department of Art Culture, Government of Delhi is doing a conference, but it has not invited your angry leader and poet Kumar Vishwas. This point is pointing out that everything in the Aam Aadmi Party is not going well.

आम आदमी पार्टी में कलह जारी है। अरविंद केजरीवाल एक के बाद कुमार विश्वास को किनारे करते जा रहे है। आम आदमी पार्टी और कुमार विश्वास के बीच खींचतान और बढ़ती जा रही है। दिल्ली सरकार की तरफ से लाल किले पर आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन में कवि और नेता कुमार विश्वास को न्योता नहीं दिया गया है। दिल्ली सरकार के कला संस्कृति विभाग के तहत आने वाली हिंदी अकादमी राष्ट्रीय कवि सम्मेलन कर रही है, लेकिन इसमें आप के नाराज नेता और कवि कुमार विश्वास को आमंत्रित नहीं किया है। ये बात इस ओर इशारा कर रही है कि आम आदमी पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
Recommended