Narendra Modi को Sanitary Napkins पर लिख कर भेजा Message, GST हटाने की मांग | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Messages on sanitary napkins to PM Narendra Modi to protest 12% GST. A unique protest have started in Gwalior, where a group of students from Gwalior have launched a campaign by writing messages on sanitary napkins to Prime Minister Narendra Modi urging him to eliminate 12% Goods and Services Tax (GST) on the product and make it free of cost.

देश में महिलाओं की समस्याओं पर सरकार का ध्यान जाए इसे लेकर पहली बार अक्षय कुमार पैडमैन फिल्म ले कर आ रहे हैं तो वहीं मध्यप्रदेश में एक अनोखा अभियान चलाया है.. मैसेज देश के पीएम नरेंद्र मोदी को भेजा जा रहा है... दरअसल मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्टूडेंट्स ने सेनेटरी नैपकिन को टैक्स मुक्त करने के लिए अनोखा अभियान चलाया है... उन्होंने फैसला लिया है कि नैपकिन पर मैसेज लिखकर 1,000 से अधिक नैपकिन और पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को भेजेंगे... बता दें कि यह अभियान 4 जनवरी को शुरू किया गया. इस अभियान को पहले से ही सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से बहुत समर्थन मिल चुका है...दरअसल इस पूरे अभियान का मकसद सेनेटरी नैपकिन को जीएसटी फ्री करवाना है.. आपको बता दें की अभी सेनेटरी नैपकिन पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगता है और इसे लग्जरी आइटम के तहत रखा गया है... इस अभियान के तहत 3 मार्च तक सरकार को 1,000 पैड भेजने का लक्ष्य है... और इस अभियान को चलाने वालों को लगता है की मोदी ही एक मात्र ऐसे नेता हैं जो सेनेटरी नैपकिन पर लगे जीएसटी को हटा सकते हैं या कम कर सकते हैं..

Recommended