Madarsa पर Wasim Rizvi का विवादित बयान, कहा मदरसों में आतंकवादी बनाते हैं | वनइंडिया हिन्दी
  • 6 years ago
Wasim Rizvi says that Madrasas produce terrorists, should be brought to mainstream education system. Shia Central Waqf Board Chairman Wasim Rizvi has again stirred controversy by claiming that madarsas produce terrorists and not highly employed people as their education system is low and the maulvis are involved in business of taking funds.

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने मदरसों को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में रिजवी ने लिखा है कि कुछ मदरसे बच्चों को कट्टरपंथ की शिक्षा दे रहे हैं और उन्हें आतंकवाद का रास्ता दिखा रहे हैं.रिजवी ने कहा कि कोई भी ऐसा मदरसा है क्या जो बच्चों को इंजीनियर, डाक्टर और आईएएस बना रहा है. ऐसा नहीं है, लेकिन कुछ मदरसे आतंकवादी जरुर बना रहे हैं. रिजवी ने कहा कि सच तो यह है कि मदरसों में शिक्षित युवा रोजगार के मोर्चे पर अनुत्पादक होते हैं. उनकी डिग्रियां सभी जगह मान्य नहीं होती और खासकर निजी क्षेत्र में जो रोजगार है, वहां मदरसा शिक्षा की कोई भूमिका नहीं होती. ऐसे में पूरा समुदाय समाज के लिए हानिकारक हो जाता है.
Recommended