America में H 1-B VISA holders के लिए खुशखबरी, अब नहीं छोड़ना पड़ेगा US । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
There is good news for Indians living in America. The US Trump Administration has announced that they are not making any changes so that thousands of H-1B visa holders have to leave the US. This announcement of the Trump administration is especially a wave of happiness among Indians, which has led millions of people to work. Earlier, the news was that the Donald Trump government is working on a proposal that could result in a major setback to foreign skilled workers in foreign countries waiting for a green card while staying on H-1B visas in the US. But now all these things have stopped.

अमेरिका में रह रहे भारतीयों के लिए खुशखबरी है। यूएस ट्रंप प्रशासन ने घोषणा की है कि वे ऐसा कोई बदलाव नहीं करने जा रही है, जिससे कि हजारों एच1बी वीजा धारकों को अमेरिका छोड़कर जाना पड़े। ट्रंप प्रशासन की इस घोषणा से खासकर भारतीयों में खुशी की लहर है, जो लाखों लोग काम के लिए गए हुए हैं। इससे पहले खबर थी, कि डोनाल्ड ट्रंप सरकार एक ऐसे प्रस्ताव पर काम कर रही है जिसके चलते अमेरिका में एच1बी वीजा पर रहकर ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे विदेशी उच्च श्रेणी के कुशल कारीगरों को बड़ा झटका लग सकता है। पर अब इन सभी बातों पर विराम लग गया है।

Recommended