Aged couple को Daughter ने घर से निकाला,Bus Stand पर बिता रहे रात | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Aged couple forced to stay at bus stand after daughter throws them out. In a heart wrenching incident from Karnataka’s Hubli, an elderly couple had to take shelter at bus stand after their daughter allegedly threw them out of her house.Aged couple forced to stay at bus stand after daughter throws them out.

रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला कर्नाटक में सामने आया है. यहां एक बेटी ने अपने 90 साल के पिता और 80 साल की मां को घर से निकाल दिया... इसके बाद बुजुर्ग दंपति को मजबूरन हुबली बस स्टैंड पर रहना पड़ा. दो दिनों तक सड़क पर रात गुजारने के बाद जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने मदद करते हुए बुजुर्ग दंपति को सरकारी वृद्धाश्रम पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मेश्वर निवासी 90 वर्षीय सूर्यकांत और उनकी 80 वर्षीय पत्नी कमलमा कुछ दिनों पहले हुबली के एक मंदिर आए थे, जहां उन्होंने अपनी सेवाएं दी. इसके बाद वे अपनी बेटी के घर चले गए. लेकिन कुछ समय साथ रखने के बाद उसने उन्हें घर से निकाल दिया.

Recommended