India vs South Africa 1st Test, Day 1HIGHLIGHTS, IND 28/3 at stumps | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
India 28/3 at stumps on Day 1, trail South Africa by 258 runs . South Africa battled out of their misery, from 12/3, like champions, with de Villiers leading the way with a stunning fifty. He had du Plessis playing the anchor, and the two waded through turbulent waters to wear off the new ball. It got easier as it got softer, with the lower middle-order chipping in all the way down. India have to follow a similar template, although some of their batting selections do boggle the mind, none greater than Rahane's omission. We'll find out if the visitors can step up to the challenge tomorrow. If not, this could get ugly.

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में 286 रन पर ऑलआउट हो गई. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवा कर 28 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा (5 रन) और रोहित शर्मा (0 रन) क्रीज पर हैं. भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेकर मेजबान टीम के बल्लेबाजों को बड़ी पारियां नहीं खेलने दीं और उसे 73.1 ओवरों में 286 रन पर ऑलआउट कर पवेलियन में बैठा दिया.भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने चार विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लिए. मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या को एक-एक विकेट मिला.

Recommended