Donald Trump के White House Secret, कोई छू नहीं सकता President का सामान | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Donald Trump isn't the first quirky resident of the White House. A new book about the Trump White House reportedly reveals the private eccentricities of a president with an outsize public persona; according to excerpts of journalist Michael Wolff's "Fire and Fury" published in New York magazine, President Donald Trump has domestic quirks that extend from housekeeping oddities to his well-known fondness for McDonald's cheeseburgers.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक किताब लिखी गई है जिसमें ट्रंप के व्हाइट हाउस के अनुभव डर और शंका के बारे में लिखा गया है.. हालांकी इस किताब में किए गए दावों को व्हाइट हाउस ने नकार दिया है... अमेरिकी पत्रकार माइकल वॉल्फ ने ये किताब लिखी है... वॉल्फ ने 18 महीने तक राष्ट्रपति और उनके वरिष्ठ कर्मचारियों से बातचीत के आधार पर 'फायर एंड फरी: इनसाइड द ट्रंप व्हाइट हाउस' किताब लिखी है. इस किताब में इस बात का जिक्र है की ट्रंप को डेमोक्रेट प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन से हारने का डर था और उन्होंने अपनी पुरानी ज़िंदगी में लौटने की प्लानिंग कर ली थी...इस किताब में ये भी लिखा है की व्हाइट हाउस शिफ्ट होने के बाद ट्रंप किसी को अपना टूथब्रश भी नहीं छूने देते थे. यहां तक कि वो अपनी शर्ट को भी हाथ नहीं लगाने देते थे. दरअसल उन्हें जहर दिए जाने का डर सता रहा था. इसके बाद उन्होंने कुछ नए नियम बनाए: कोई भी कुछ नहीं छुएगा, खासकर उनका टूथब्रश. साथ ही जब बेडशीट बदलनी होगी, वे खुद हाउसकीपिंग को बता देंगे. 'इनॉगरेशन डे' पर ट्रंप काफी परेशान थे. उन्होंने अपनी पत्नी से झगड़ा किया. वे इस बात से परेशान थे कि कुछ बड़े सेलिब्रिटी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहते थे. ट्रंप को शपथ ग्रहण समारोह में मज़ा नहीं आया था. वे गुस्सा था कि कुछ बड़े सेलिब्रिटी इस इवेंट में शामिल नहीं हुए थे. वे पूरे कार्यक्रम में चिड़चिड़े रहे और अपनी पत्नी से झगड़ते रहे. ट्रंप ने व्हाइट हाउस के बेडरूम को टीवी देखने वाले कमरे में तब्दील कर दिया है. और वे अपने बेड पर ही चीजबर्गर खाते हैं. व्हाइट हाउस के ओर से कहा गया है की यह किताब झूठ से भरी है और इसमें उन लोगों के हवाले से भ्रामक तथ्य रखे गए हैं, जिनकी व्हाइट हाउस तक कोई पहुंच नहीं है.

Recommended