Pakistan ने America को कहे अपशब्द, Donald Trump के tweet से हुआ बवाल । वनइंंडिया हिंदी

  • 6 years ago
The dispute between the US and Pakistan is increasing now. Pakistan has used the most objectionable abuses of the US.After the American President Donald Trump stopped Pakistan's military aid and after looting the Pakistani government, the matter is now increasing. Pakistan also summoned US Ambassador to Islamabad, expressing strong reaction to Donald Trump's tweet. In the meantime, trump has been very strong in India and Pakistan's TV debate. Pakistan's defense expert, participating in Debate on a private TV channel in India, has said the US is very bad, using abuses for the US ambassador.

अमेरिका और पाकिस्तान के बीच विवाद अब बढ़ता ही जा रहा है। पाकिस्तान ने अमेरिका के बेहद ही आपात्तिजनक अपशब्दों का इस्तेमाल किया है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान की सैन्य सहायता रोकने और पाक सरकार को लताड़ने के बाद अब मामला बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, इस्लामाबाद में अमेरिकी राजदूत को भी तलब कर दिया। इस बीच भारत और पाकिस्तान के टीवी डिबेट में भी ट्रंप जोरदार छाए हुए हैं। भारत के एक निजी टीवी चैनल पर डिबेट में हिस्सा ले रहे पाकिस्तान के रक्षा विशेषज्ञ ने अमेरिकी राजदूत के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए, अमेरिका को बहुत ही बुरा भला कहा है ।

Recommended