India-Pak ने साझा की Nuclear Installations की List, 29 साल पहले हुआ था Agreement | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
India and Pakistan exchanged a list of their nuclear installations. According to India's foreign ministry"The list of nuclear installations and facilities was exchanged under the Agreement on the Prohibition of Attack against Nuclear Installations between India and Pakistan, The exchange has taken place under an agreement between the two countries that prohibits them from attacking each other's atomic facilities. "The agreement, which was signed on Dec. 31, 1988 and entered into force on Jan. 27, 1991. Watch this video for more details.

भारत और पाकिस्तान ने अपने-अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की लिस्ट साझा की। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई। ऐसा दोनों देशों के बीच हुए समझौते के तहत हर साल 1 जनवरी को किया जाता है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह जानकारी वर्ष 1988 में किए गए परमाणु प्रतिष्ठानों की जानकारी साझा करने वाले समझौतों के आघार पर दी गई है। इसके तहत दोनों देश साल के पहले दिन परमाणु प्रतिष्ठानों की जानकारी साझा करते हैं। इसके साथ ही उनकी जेलों में बंद एक-दूसरे के नागरिकों की सूची भी देते हैं। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended