Sushma Swaraj की मदद से Nigeria में कैद 4 Indians हुए रिहा | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
External Affairs Minister Sushma Swaraj says that 4 Indians, who were in the custody of Nigeria, have been released following the intervention of the Indian high commissioner there. 2 of the 4 Indians had earlier taken to Twitter seeking Ms Swaraj's intervention for their release. One of them, Viyas Yadav, had said that they were caught by the Nigerian authorities and were kept in Lagos for the past 3 months. Watch this video for more details.

नाइजीरियाई में फंसे चार भारतीयों को भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मदद से रिहा करवा लिया गया है।आपको बता दें की इस मामले में खुद सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी। इन चार में दो भारतीय नागरिकों ने ट्विटर के जरिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से रिहाई की अपील की थी। रिपोट्स के मुताबिक इन चार भारतीयों को नाइजीरियाई सरकार ने उस वक्त पकड़ा जब वो एक पोत पर सफर कर रहे थे। नाइजीरियाई अधिकारी पहले हुए किसी अपराध में शामिल पोत की तलाश में थे। पूरी जानकारी कके लिए एखे ये वीडियो |

Recommended