Kulbhushan Jadhav का Case हुआ ICJ में मजबूत, Pakistan अब पछताएगा | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Kulbhushan Jadhav India's ICJ case gets stronger. Does India have anything to show after the latest Kulbhushan Jadhav episode after his mother and wife visited him in Islamabad where he is in Pakistani custody, sentenced to death for alleged espionage and terrorism? Despite the national outrage at the treatment meted out to Jadhav's kin , the highest levels of government believe there are some key takeaways.The key aspect of consular access, according to sources, is the fact that it gives the person in question both personal and legal assistance. That also means he can get access to a lawyer to fight his case. Obviously legal assistance given after the verdict - in this case, by a military court - is meaningless.

कुलभूषण जाधव से परिवार के मुलाकात के बाद कई बातें सामने आई है.. और ये भी साफ हो गया है की कुलभूषण जाधव जिंदा है... पहली शंका तो यही थी की कुलभूषण जाधव जिंदा हैं या नहीं.. भले ही देश में कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ पाकिस्तान के व्यवहार को लेकर गुस्सा है लेकिन जानकारों की मानें तो ये भारत के लिए अच्छा ही हुआ.. एक तो भारत की राजनयिक जीत है ये जिसके आगे पाकिस्तान भी बेबस दिखा और इससे भारत का केस आईसीजे में मजबूत भी हुआ है... जब पाकिस्तान ने इस बात पर जोर दिया है कि वह किसी जासूस को राजनयिक पहुंच नहीं देगा, भारत सरकार का मानना है कि वियना कन्वेंशन के आधार पर इसका केस मजबूत हो गया है.. पाकिस्तान के राजनयिक पहुंच देने से ये फायदा हो गया है की इससे व्यक्तिगत और कानूनी सहायता मिल सकती है... इसका मतलब है की कुलभूषण जाधव को अब पाकिस्तान में भी कानूनी मदद दी जा सकती है... पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव को लेकर भारत का पक्ष भले ही मजबूत हुआ है लेकिन पाकिस्तान अभी भी जाधव को फांसी दे सकता है... लेकिन इससे पाकिस्तान बुरी स्थिती में होगा... साथ ही कुलभूषण जाधव को एजेंट साबित करने के लिए पाकिस्तान को लोकल मदद के तौर पर गवाह पेश करने होंगे जो अभी तक नहीं किए गए हैं... ऐसे में पाकिस्तान में ही ये केस कमजोर है... जाधव की पत्नी और मां के साथ किए गए व्यवहार ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है... पाकिस्तान जिस तरह से लाभ पाने की उम्मीद कर रहा था उसकी मानसिकता के कारण उसे वह नहीं मिल पाएगा।...

Recommended