Lalu Yadav Jail में खा रहे हैं मनपसंद खाना, Rabri Devi ने भिजवाया चावल, दाल, घी | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Lalu Yadav given his favourite food in Hotwar Jail. Lalu Yadav is currently in Birsa Munda Jail in Ranchi and is waiting for the January 3 when he will be sentenced in the fodder scam ... Lalu is in jail since then, his family members are most concerned about their food. Lalu Yadav likes rice, lentils and ghee and Rabri Devi has sent his favorite food to jail .. Lalu Yadav keeps it ‘chill’ in jail; cooks food, does people connect, watches TV and sleeps. Rashtriya Janata Dal (RJD) chief Lalu Prasad Yadav is currently lodged in Hotwar jail but jail cannot stop Lalu being Lalu. He cooks food for himself whenever he likes, holds discussions and debates, watches TV and doses off. Jail authorities have also ensured that the food prefrences of the politician is met.

लालू यादव फिलहाल रांची के बिरसा मुंडा जेल में हैं और 3 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं जब उन्हें चारा घोटाला में सजा सुनाई जाएगी... लालू जब से जेल में हैं तब से उनके परिवार वालों को सबसे अधिक चिंता उनके भोजन को लेकर है... लालू यादव को चावल, दाल और घी पसंद हैं और राबड़ी देवी ने उनका मनपसंद खाना जेल में भिजवा दिया है... लालू यादव ने जेल की सब्जी की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें बाहर से सब्जी दी जा रही है... और ये जिम्मेदारी फ़िलहाल रांची में पार्टी विधायक और लालू के क़रीबी भोला यादव को दी गई है... भोला यादव फ़िलहाल हर दिन हरी सब्ज़ी और अलग- अलग क़िस्म के लालू के मनपसंद साग उन्हें जेल में भिज़वाते हैं... फ़िलहाल जेल में लालू यादव का खाना बनाने के लिए एक सजायाफ्ता क़ैदी को उनकी सेवा में दिया गया है... इससे पूर्व भी जब पहली बार लालू यादव दोषी क़रार दिए गए थे तब इसी जेल में बंद थे. लालू यादव के स्वास्थ्य का भी पूरा ख़्याल डॉक्टर रख रहे हैं और खाने में भी जैसी चीज़ें वह पसंद करते हैं, उन्हें दी जा रही हैं... राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने जेल में किताबों से दोस्ती कर ली है... जेल सूत्रों के मुताबिक, सजा मिलने के बाद जब वह जेल आए थे, तब गीता समेत कई किताबें अपने साथ लेकर आए थे... दोपहर और शाम के खाली वक्त में किताबें ही लालू प्रसाद का सहारा होती हैं...

Recommended