Jairam Thakur Oath Ceremony में भगवामय हुई Shimla, भीड़ देख चौकें Narendra Modi | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Visuals of the crowd gathered at Shimla’s Ridge Ground for the oath-taking ceremony. Jairam Thakur takes oath as Himachal Pradesh Chief Minister. Jairam Thakur took oath as Himachal Pradesh Chief Minister on Wednesday in the presence of Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Rajnath Singh, BJP president Amit Shah, several Union Ministers and senior BJP leaders at the historic Ridge Maidan in Shimla. The Ridge Ground turned saffron with BJP flags fluttering all around and cutouts of Mr. Modi, Mr. Shah and Mr. Thakur dominating the scene.

हिमाचल में आज से राजनीति बदल गई है.. जयराम राज आज से हिमाचल में शुरू हो गया है.. 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर जयराम ठाकुर ने शपथ ली है.. इस शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरों को अगर देखें तो ये पहला ऐसा मौका था जब इतने ज्यादा तादाद में लोग शपथ ग्रहण समारोह को देखने के लिए पहुंचे थे... पूरा शिमला भगवामय हो गया था... शिमला के रिज मैदान पर हो रहे शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने जयराम ठाकुर को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई.... पहली बार मंडी के विधायक जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम मोदी भी पहली बार मौजूद रहे.. जयराम ठाकुर ने खुले मैदान में पद और गोपनियता की शपथ ली.... यद दिन मंडी के लोगों के लिए विशेष है क्योंकि पहली बार इस सीट का कोई विधायक राज्य का मुख्यमंत्री बना है.. इस भीड़ में भी सबसे ज्यादा लोग मंडी से ही अपने विधायक को मुख्यमंत्री बनते हुए देखने आए थे... ऐसा कहा जा रहा है की तकरीबन 50 हजार लोगों की भीड़ इस समारोह को देखने के लिए आई थी... शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, अंनत कुमार गीते, थावर चंद गहलोत मंच पर मौजूद थए.. आपको बता दें की बीजेपी ने 68 सदस्यीय सदन में 44 सीटों पर जीत दर्ज की है...

Recommended