Facebook Messenger से फैल रहा है ये Dangerous Virus, हो जाए सावधान | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Facebook Messenger malware mines Monero on users' PCs. The hackers are using facebook Messenger to infect users' PCs with malware dubbed 'Digmine' that targets as many PCs possible, mining Monero, but the malware can get much worse. Trend Micro, a major cyber security firm, says that these hackers could get into, and takeover your Facebook account. Watch this video for more details

पहली बार साउथ कोरिया में देखा गया एक वायरस फेसबुक मेसेंजर के जरिए दुनिया में फैल रहा है। डिग्माइन नाम के इस मैलवेअर के बारे में तोक्यो की साइबर सिक्यॉरिटी एजेंसी ट्रेंड माइक्रो ने चेतावनी जारी की है। साउथ कोरिया के बाद यह मैलवेअर वियतनाम, अजरबैजान, यूक्रेन समेत कई देशो में फैल चुका है और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह तेजी से अन्य देशों में भी फैल सकता है। हालांकि फेसबुक मेसेंजर अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर काम करता है लेकिन डिग्माइन केवल इसके डेस्कटॉप या वेबब्राउजर वर्जन को ही प्रभावित करता है | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended