Kulbhushan Jadhav meets family at Pakistan,पहली बार देखें Jadhav की Familiy की Video |वनइंडियाहिन्दी
  • 6 years ago
Kulbhushan Jadhav’s family has arrived at the Pakistan foreign affairs office in Islamabad. They will be shortly meeting Jadhav. Pakistan’s MOFA released an image of Jadhav’s mother and wife sitting inside one of their offices. It was shared on Twitter by Pakistan foreign ministry spokesperson Dr Mohammad Faisal. “The mother and wife of Commander Jadhav sitting comfortably in the Ministry of Foreign Affairs pakistan . We honour our commitments,” he tweeted. According to Pakistani officials, Kulbhushan Jadhav met his mother, wife at Foreign Affairs Ministry in Islamabad. The meeting is likely to last for close to an hour.

भारत के दबाव के आगे आखिरकार पाकिस्तान सरकार झुक ही गई है.. 21 महीने के इंतजार के बाद आखिरकार कुलभूषण जाधव को उसके परिवार से मिलने की इजाजत दी गई है... पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां उनसे मिलने के लिए इस्लामाबाद पहुंच गईं हैं... पहली बार कैमरे के सामने आई कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी ने गाड़ी से उतरते ही पहले सबको नमस्ते किया और उसके बाद आगे बढ़ गईं... इससे पहले, एयरपोर्ट पर उतरने के बाद दोनों को सख्त सुरक्षा के बीच पहले भारतीय हाइ कमिशन ले जाया गया था... जहां से फ्रेश होने के बाद दोनों को विदेश मंत्रालय जाधव से मिलने ले जाया गया... इस दौरान इस्लामाबाद में भारतीय उपउच्चायुक्त जेपी सिंह भी मौजूद रहे... जाधव को अपने से परिवार से मिलने के लिए आधे घंटे का समय दिया गया है...
47 वर्षीय कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने कथित जासूसी और आतंकवाद के आरोपों के तहत इसी साल अप्रैल में मौत की सजा सुनाई थी... इसके विरोध में भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायायलय का दरवाजा खटखटाया था, जहां जाधव की फांसी पर आखिरी फैसले तक रोक लगा दी गई थी.. पाकिस्तान लगातार जाधव को राजनयिक मदद पहुंचाने की भारत की अर्जी को भी खारिज करता आया है... ऐसे में अब उम्मीद की नई किरण दिख रही है...
Recommended