priyanka chopra बनी 'डॉक्टर' VIDEO के जरिए व्यक्त की खुशी

  • 6 years ago
priyanka chopra became doctor shows her happiness thru Video in uttar pradesh.

बॉलीवुड से हॉलीवुड की धड़कन बन चुकी अदाकारा प्रियंका चौपड़ा डॉक्टर बन गईं हैं। प्रियंका अब अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाने के लिए इनटाइटल हो गई है। आज प्रियंका चौपड़ा को बरेली की इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने मानद की उपाधि दी। हालांकि, प्रियंका चौपड़ा खराब मौसम के चलते खुद अपनी डिग्री को ले नहीं सकी है। लेकिन प्रियंका ने मानद उपाधि मिलने पर ख़ुशी जताने के साथ यूनिवर्सिटी को अपना आभार जताया है। उत्तर प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान रखने वाली बरेली की इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने रविवार को अपना पहला दीक्षांत समारोह मनाया। इस मौके पर दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश के वित्तीय मंत्री राजेश अग्रवाल, केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कार्यक्रम में शिरकत की।

Recommended