Kulbhushan Jadhav's Wife, Mother आज करेंगे Pakistan में मुलाकात | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Kulbhushan Jadhav, the Indian sentenced to death in Pakistan, will finally meet his wife and mother today. Mr Jadhav's family will arrive in Islamabad by a commercial flight this afternoon and leave the same day. Mr Jadhav's mother and wife will be accompanied by Indian Deputy High Commissioner JP Singh. This will be the first contact between Mr Jadhav, 47 and his family or Indian diplomats after his arrest by the Pakistani army last year on charges of spying and espionage. India has sought "sovereign guarantee from the government of Pakistan to ensure the safety and security of Mr Jadhav's family.

भारत के राजनीतिक दबाव का असर देखिए की 21 महीने के बाद आखिरकार पहली बार परिवार से मिलेंगे कुलभूषण जाधव... सूत्रों की मानें तो जाधव अपनी मां और पत्नी से दोपहर 1 बजे के आसपास मिलेंगे.. ये पूरी मुलाकात पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में होगी... यह मुलाकात काफी छोटी होगी...भारत के उप उच्चायुक्त जेपी सिंह भी जाधव की पत्नी और मां के साथ मौजूद रहेंगे... पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने शनिवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी की कमांडर जाधव की पत्नी और मां 25 दिसंबर को कमर्शल फ्लाइट से पाकिस्तान आएंगे और उसी दिन वापस भी चले जाएंगे.. कहा ये भी जा रहा है की इस मुलाकात के फोट- वीडियो भी जारी किए जाएंगे... पाकिस्तान ने 20 दिसंबर को जाधव की पत्नी और मां को वीजा दिया था...47 वर्षीय कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने कथित जासूसी और आतंकवाद के आरोपों के तहत इसी साल अप्रैल में मौत की सजा सुनाई थी... इसके विरोध में भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायायलय का दरवाजा खटखटाया था, जहां जाधव की फांसी पर आखिरी फैसले तक रोक लगा दी गई थी...पाकिस्तान जाधव को साधारण आदमी मानने से इंकार करता रहा है... क्योंकि वह पाकिस्तान में जासूसी और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के मकसद से घुसा था... पाकिस्तान दावा करता है कि उसने जाधव को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया था... हालांकि, भारत का कहना है कि पाकिस्तान ने जाधव को ईरान से पकड़ा है.. ऐसे में आज के मुलाकात से दो बातें तय होंगी की जाधव जिंदा हैं और परिवार के मिलने के बाद शायद वो कुछ बता पाएं की उनके साथ कैसा सलूक हुआ है पाकिस्तानी जेल में...

Recommended