India vs SL 3rd T20I: Lanka restricted for 135 runs in 20 overs, easy chase for host |वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Indian bowlers restricted the Lankan batsman for 135 runs in the 3rd and the final T20I at Mumbai's Wankhede Stadium. India wins toss and elects to bowl first in the final encounter of the 3 match series in the Wankhede Stadium in Mumbai. India have already clinched the series after winnning the match in Indore by 88 runs thanks to some superb knock by Rohit Sharma who scored fastest 100 in the T20I. Crowd would be expecting a slobber knocker of a match especially from Rohit Sharma who is playing at his home ground. Watch this video to find out more.


भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है | टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 135 रन बनाए और भारतीय टीम को 136 रनों का लक्ष्य दिया | आपको बता दें की श्रीलंका के लिए असेला गुणारत्ने के अलावा कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं था जो क्रीज पर टिक पाया हो | गुणारत्ने ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए, वही टीम इंडिया की ओर से जयदेव उनादकट और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट लिए | इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट झटके | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended