Railway Officer ने गलती होने पर Employee से करवाई उठक-बैठक , Exclusive Video | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Looking at this video, you will feel that you are still living in the reign of King Maharaja, in which punishment was given as a physical torcher. This picture is from Sultanpur of UP, in which a railway station employee has a mistake during duty The one who has punished the worker. we have the exclusive video. you can see how the employee punished.

इस वीडियो को देख कर आपको लगेगा की आप अभी भी राजा महराजाओं वाले शासनकाल में ही रह रहे हैं जिसमें सजा फिजिकल टॉर्चर के तौर पर दिया जाता था.. ये तस्वीर यूपी के सुल्तानपुर की है जिसमें एक रेलवे स्टेशन के अधिकारी ने ड्यूटी के दौरान गलती करने वाले को सजा दी है... कर्मचारी को सजा देने वाली ये वीडियो सिर्फ हमारे पास है जिसमें आप देख सकते हैं की कैसे कर्मचारी कान पकड़ कर उठक बैठक कर रहा है... और थोड़ी देर बाद उसे पैंट खोलने के लिए कहा जाता है और फिर वो कर्मचारी अपमान का घूंट पीकर लगातार उठक बैठक करता रहता है... दरअसल ये वीडियो 13 दिसंबर का है जिसमें एक फोर्थ क्लास इम्प्लाई को उसकी गलती के एवज में कान पकड़कर 50 बार उठने-बैठने को कहा जाता है... जब 5-6 बार ऐसे करने के बाद असमर्थता जताने और पैर में दर्द के बाद भी उसे बख्शा नहीं जाता है... इसके बाद तो अधिकारी महोदय मनावता को शर्मसार करने वाली हरकत कर बैठे...उन्होंने कर्मचारी को पैंट उतारकर उठने-बैठने को कहा और खुद हंसी-ठठते लगाते रहे.. सजा भुगतने वाला कर्मचारी ट्रैक मैन के पद पर तैनात है... इस घटना की सूचना देने के बाद इस पर जांच की मांग की जा रही है... खैर आप इस सजा को सिर्फ फिजिकल सजा के तौर पर मत देखिए बल्कि डीजिटल सजा के तौर पर भी देखिए जिसमें वायरल होने का डर मौत के बराबर ही होता है और हर पल क्लिक के साथ इज्जत की धज्जियां उड़ाता है...

Recommended