Rahul Gandhi है Congress के नए तारनहार, जो देंगें Modi-Shah को टक्कर । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Rahul Gandhi is always in some form of headlines. Year 2017 for the grandson of former Prime Minister Indira Gandhi and former PM Rajiv Gandhi's son Rahul Gandhi was mixed. Amethi MP Rahul Gandhi's success in the account of this year has also failed. If Rahul becomes the Congress president in December, he was defeated in the Gujarat elections two days later. The special thing is that the reason is positive or negative, but Rahul remains in the headlines all year round. Rahul Gandhi has been collecting news headlines a year on personal life, political journey and Congress' defeat and win.

राहुल गांधी हर वक्त किसी न किसी रूप से सुर्खियों में बने रहते है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पोते और पूर्व पीएम राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी के लिए साल 2017 मिला-जुला रहा। अमेठी से सांसद राहुल गांधी के खाते में इस साल कुछ कामयाबी आईं तो नाकामियां भी दर्ज हुईं। दिसंबर में राहुल कांग्रेस के अध्यक्ष बनें तो दो दिन बाद ही गुजरात चुनाव में उन्हें हार मिली। खास बात ये है कि वजह सकारात्मक रहीं हों या नकारात्मक लेकिन राहुल पूरे साल सुर्खियों में जरूर बने रहे। राहुल गांधी निजी जीवन, सियासी सफर और कांग्रेस की हार-जीत के सवालों पर सालभर सुर्खियां बटोरते रहे।

Recommended