अपने गुनाहों की सजा काट रहे माता-पिता को बच्चों का भविष्य देख मिल रही है राहत

  • 6 years ago
Innocent children of detainees in Hardoi district jail are also smart, seeing this video, you will feel the same.

हरदोई। हरदोई जिला जेल में बंदियों के मासूम बच्चे भी स्मार्ट होते हैं, इस वीडियो को देखकर आपको भी ऐसा ही लगेगा। दरअसल ये हम नहीं इन बच्चों की स्कूल प्रिंसिपल बता रही हैं। इन बच्चों के माता-पिता तो अपने जुर्म की सजा काट रहे हैं लेकिन बच्चे मेहनत कर रहे हैं अपना भविष्य संवारने में। जेल प्रबंधन की भी तारीफ करनी पड़ेगी कि वो इन छोटे बच्चों की शिक्षा के प्रति इतनी वफादार है। वीडियो में आप साफ देख सकते है कि किस तरह से इन बच्चों को स्कूल भेजने और लाने की चूस्त व्यवस्था है। यहां तक की बच्चों के भविष्य के प्रति जेल प्रशासन पूरी मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। मां-बाप अपने गुनाहों की सजा जरूर काट रहे हैं लेकिन उन्हें सुकून है कि उनके बच्चों का भविष्य अंधकार में नहीं है। यूपी पुलिस के इस नेक काम को देख लोगों में इंसानियत के प्रति सम्मान की भावना है तो ऐसा नहीं है कि इन बच्चों में अपने मां-बाप के प्रति को कड़वाहट है। बल्कि पुलिस सेवा में ये भी खास कोशिश जारी है कि बच्चों का अपने माता-पिता के प्रति सम्मान का विचार विकसित हो ताकि आने वाले समय में जब ये बच्चे माता-पिता के गुनाह की सजा कटने के बाद उनके साथ जाएंगे तो इसी तरह अपनी स्मार्टनेस बरकरार रखेंगे।

Recommended