एक साथ भिड़ी 10 से ज्यादा गाड़ियां, कोहरे के चलते हुआ हादसा

  • 6 years ago
A huge accident occurred in Unnao, due to fog on the Lucknow-Agra expressway, more than 10 cars got clogged

उन्नाव। सुबह कोहरे के चलते उन्नाव में भीषड़ हादसा देखने को मिला, यहां लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर कोहरे की वजह से लगभग 10 से ज्यादा गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। भीषण कोहरे की वजह से हुआ ये एक्सीडेंट उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली इलाके का है। विजिविलिटी कम होने के चलते चालकों को दिखाई ही नहीं दिया और मात्र 10 मीटर की दूरी पर भी ड्राइवर भ्रमित होते गए, जिससे एक के बाद एक गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में फंसे लोगों ने भागकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई, कुछ लोगों की मुश्तैदी के चलते बाद में आने वाली गाड़ियों को रोका गया। दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को काफी चोटें आईं हैं। चूंकि लगभग 10 गाड़ियां एक ही समय पर भिड़ती चली गईं तो रास्ते भी जाम हो गया। जिससे यातायात खतरनाक होने के साथ-साथ बाधित भी रहा।

Recommended