Gujarat Election 2017 Results: Arvind Kejriwal की 'AAP' को नहीं मिली एक भी Seat । वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Aam Aadmi Party's Gujarat has become clear. May be seized by Kejriwal's bail in Gujarat. After taking power in Delhi, the Aam Aadmi Party, which has tried its fate in Goa and Punjab, has a lot in the Gujarat assembly elections. Not only this, Chief Minister Arvind Kejriwal sent you leader Gopal Rai specially to take over Gujarat. But Gujarat election results have given a huge blow to Arvind Kejriwal and his party. A candidate of BJP and Aam Aadmi Party has not been able to come out in 20 seats and run a door-to-door campaign.

आम आदमी पार्टी की गुजरात में सूपड़ा साफ हो गया है। हो सकता है कि गुजरात में केजरीवाल की जमानत तक जब्त हो जाए । दिल्‍ली में सत्‍ता सुख लेने के बाद गोवा और पंजाब में अपनी किस्‍मत आजमा चुकी आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनावों में भी दम भरा. यही नहीं मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप नेता गोपाल राय को विशेष रूप से गुजरात संभालने के लिए भेजा. लेकिन गुजरात चुनाव परिणामों ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को तगड़ा झटका दिया है । 20 सीटों पर उम्‍मीदवार उतारने और डोर-टू-डोर अभियान चलाकर भाजपा और आम आदमी पार्टी का एक भी उम्‍मीदवार नहीं आ पाया है.
Recommended