Himachal Election 2017 Results: BJP के CM उम्मीदवार Prem Kumar Dhumal की हार । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
The waiting of the people of Himachal Pradesh is going to end. The counting of votes in Himachal Pradesh began in 8 AM. Elections were held for the 13th Assembly in Himachal on 9th November. Polling began from 8 am this morning. BJP and Congress party have contested all the 68 seats in the Assembly. Bahujan Samaj Party is contesting 42 seats, CPM 14 seats, NCP 2, CPI 3, SP2 and 112 independents in Himachal Pradesh. Meanwhile, there is bad news for BJP. BJP's Chief Ministerial candidate Prem Kumar Dhumal is defeated in Sujanpur constituency.

हिमाचल प्रदेश के लोगों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती सुबह 8 बडे शुरू हो गई थी। हिमाचल में 13वीं विधानसभा के लिए 9 नवंबर को मतदान हुए थे। आज सुबह 8 बजे से मतदान की गणना शुरू हो गई थी । विधानसभा की सभी 68 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस पार्टी ने चुनाव लड़ा है। बहुजन समाज पार्टी 42 सीटों पर, सीपीएम 14 सीटों पर एनसीपी 2, सीपीआई 3, एसपी 2 और 112 निर्दलीय हिमाचल में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। और वहीं इस बीच बीजेपी के लिए बुरी खबर है । भाजपा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर सीट से हारे गए है ।

Recommended