Rahul Gandhi की वो मेहनत जिसकी वजह से Congress के President बनें | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Rahul Gandhi takes over as Congress president. The Congress party is all geared up to welcome Rahul Gandhi as its 87th president on Saturday, marking a generational shift at the helm of India's oldest political party. Mr. Gandhi is set to take over the baton from his mother Sonia Gandhi, who, at 70, is its longest serving chief.Mr. Gandhi, 47, who had taken over as the party vice-president in January 2013, was elected unopposed as the party president on December 11.

राहुल गांधी ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद का चार्ज संभाल लिया। उन्हें कांग्रेस प्रेसिडेंट चुनाव के रिटर्निंग अफसर मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने सर्टिफिकेट दिया।कांग्रेस की कमान संभालने के बाद बोले राहुल गांधी- वे आग लगाते हैं हम बुझाते हैं.राहुल गांधी ने संभाली पार्टी की कमान, मंच से बोले- बीजेपी हिंसा की राजनीति कर रही है. सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह सहित कांग्रेस के सभी नेताओं की मौजूदगी में राहुल गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाल ली है. इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि वह आग लगाते हैं हम बुझाते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप युवा हो बुजुर्ग हो हम आपको दिल से प्यार करेंगे. हम आने वाले समय में पार्टी को युवाओं की पार्टी बनाएंगे.

Recommended