BJP MP Poonam Mahajan का झुमका गिरा Raipur के बाजार में, यूं ढूंढ़ने लगे लोग | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
BJP leader Poonam Mahajan eardrop missing at Raipur Bajar. Poonam Mahajan's jhumka fell in Raipur not Bareily. the National President of Bharatiya Janata Yuva Morcha reached Poonam Mahajan's party to participate in the 'Good Governance Youth Festival'. From Raipur airport ... According to the information, Poonam Mahajan, after his speech, came to know that his earrings are not in the ear.

छत्तीसगढ के रायपुर में बीजेपी के एक नेता के कानों का झुमका क्या गिरा... चारों तरफ बवाल मच गया...जिस झुमके मे बरेली के बाजार को चर्चाओं में ला दिया.. सुंदरियों के कानों का मान बढ़ाया.. वही झुमका आजकल रायपुर में गैरजरूरी सियासत का हिस्सा बन गया है... छत्तीसगढ़ की पुलिस उसी झुमके को लेकर दिन- रात एक की हुई है... और झुमका है की मिल ही नहीं रहा है... जब झुमका तलाशने में पुलिस लगी है तो.. झुमके ऐसे-वैसी तो होगी नहीं.. हुआ ये कि एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रायपुर आई थीं पूनम महाजन.. इसी कार्यक्रम में पूनम के कानों से झुमका गिर गया... इसके बाद से पार्टी और पुलिस दोंनों ही बहुत परेशान है... दरअसल मंच पर रमन सिंह के साथ बैंठी हुई पूनम महाजन को किसी ने कहा कि मैडम आपके कानों से तो झुमका ही गिर गया है.. इसके बाद झुमका ने इत्ता बड़ा झमेला खड़ा कर दिया कि सब के सब झुमके को तलाशने लगे... पुलिस कह रही है एयरपोर्ट पर स्वागत सम्मान में झुमके की बलि चढञ गई तो कोई कहने लगा की मैडम एक ही झुमका पहन कर आई थी... अभी तक पुलिस वालों की नाक में दम हो गई है लेकिन झुमका नहीं मिला है... अब झुमके का क्या होगा.. झुमका कहां गिरा.. ये अभई तक किसी को नहीं पता...

Recommended