अपनी Car में आज ही डलवा लें Petrol- Diesel, कल से बढ़ जाएंगे Price | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
Petrol, diesel price Will hike after Gujarat Election. Politics and elections always seem to trump economics and the latest is that despite crude prices breaching 2-year highs in India. after the poll sources said that authority will increase the disel and petrol price upto 2 rupees.

गुजरात चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है.... गुजरात के भाग्य का फैसला तो 18 को होगा लेकिन उससे पहले ही आपको बता दें की गुजरात चुनाव के बाद आपके जेब पर डाका डलने वाला है.. गुजरात चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफे की खबर आ रही है.. ऐसा माना जा रहा है की पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 रूपये तक का इजाफा हो सकता है... पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही इस बढ़ोत्तरी के लिए कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें जिम्मेदार हैं.अगर ऐसा होता है, तो सरकार की तरफ से इस बार राहत मिलने के आसार कम हैं. पेट्रोलियम मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर चिंता जरूर जताई लेकिन एक्साइज ड्यूटी घटाने के सवाल पर उन्होंने कुछ नहीं कहा. दरअसल कच्चे तेल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में लगातार हो रहे इस इजाफे से तेल कंपनियों पर दबाव पड़ रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात चुनाव खत्म होने के बाद कंपनियां कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी कर सकती हैं.

Recommended