man beaten a pragnent woman badlyबच्चों की लड़ाई में कूद गए बड़े, गर्भवती महिला को गिरा-गिरा कर मारा

  • 6 years ago
kanpur man beaten a pragnent woman badly in Uttar pradesh.


कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में बच्चों के विवाद ने विकराल रूप ले लिया। यहां के कच्ची मढ़ैया में बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद दबंग ने गर्भवती महिला की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के बाद गर्भवती महिला की हालत गंभीर हो गई। बावजूद इसके अभी तक दबंग पर कोई भी कार्रवाई नही की गई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंग के खिलाफ तहरीर देने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और दबंग लागातर उनको जान से मारने की धमकी दे रहा है

Recommended